निर्णय

Spread the love

शिवि मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी । वह अपने बॉस रुद्र को पहली नजर में ही पसंद करने लगी थी ।  कॉफी के प्यालों के साथ दोनों के बीच में नजदीकियां बढती गई । लगभग दो साल तक मिलना जुलना , घूमना फिरना आई लव यू तक पहुंच गया और किन्हीं कमजोर पलों में दोनो अपना होश खो बैठे …. वहां तक तो ठीक था लेकिन जब कुछ दिनों के अंतराल में  उनके प्यार का अंकुर उसकी  कोख में सांसे लेने लगा तो शिवि  के होश उड़ गये  … जब उसने रुद्र पर शादी के लिये दबाव बनाया  वह नानुकुर करने लगा और उससे इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिये जबर्दस्ती करने लगा । उसके पैरेंट्स को भी रुद्र नहीं पसंद आया क्योंकि उन लोगों  को अपने ब्राम्हण होने का बड़ा गुरूर  भी था । और रुद्र तो पिछड़ी जाति का था,  उसने आरक्षण कोटे से पढ कर उसी कोटे का लाभ उठा कर नियुक्ति पाई थी । इस बात  को ध्यान में रख कर उन्होंने शादी से साफ इंकार कर दिया था । 

 प्यार में डूबी हुई शिवि,  ने अपनी कोख के अजन्मे बच्चे की सांसों के लिये रुद्र के साथ कोर्ट मैरिज कर ली  । एक प्यारे से बेटे की मां बन,  वह बहुत खुश थी । घर में पिता के समान रिटायर्ड ससुर और मां की तरह प्यार करने वाली सास थीं । सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था । 

         मातृ अवकाश के बाद जब उसने ऑफिस ज्वायन किया तो घर में मम्मी जी प्यारे से गोलू की देखभाल के लिये थी , इसलिये उसे किसी तरह की कोई परेशानी थी । 

कुछ दिनों से  वह देख रही थी कि रुद्र अपनी नई सेक्रेटरी मेहुल के साथ कुछ ज्यादा ही हंस हंस कर बात करते हैं … कभी कॉफी की चुस्कियां तो कभी मीटिंग के बहाने देर देर तक बाहर रहने लगे थे । उसे अपने पुराने दिनों की मस्ती याद आ गई तो मन में कुछ संशय के बादल मंडरा उठे …. उसने रुद्र  से टोकाटाकी की तो वह उस पर चिल्ला पड़े और उससे नाराज होकर दूरी बना कर रहने लगे  …. वह एक क्लायंट के साथ मीटिंग कह कर 5 दिनों  के लिये शिमला गये । मेहुल उसके पहले  से  ही मेडिकल लीव पर चल रही थी । अब तस्वीर पूरी साफ थी … दोनों  बीच कुछ  खिचड़ी  पक रही थी ।                        

        वह भी कम नहीं थी फोन के जी.पी. एस. से लोकेशन  पता करके उसने दोनों  को रंगरेलियां मनाते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया था लेकिन रुद्र घर लौटने के बजाय मेहुल के साथ लिव. इन  में रहने लगे थे । उसके अपने माता पिता ने तो उसके साथ रिश्ता ही तोड़ रखा  था ……इसलिये और साथ  में नन्हा गोलू  उसकी कमजोरी और मजबूरी दोनों  ही  थी  ।  उसने नियति मान कर परिस्थिति के साथ समझौता कर लिया । वह अपने बूढे सास ससुर की देखभाल करती रही परंतु रूद्र के धोखे  के कारण वह अंदर  ही अंदर टूट गई थी । उसने अपनी नौकरी भी बदल ली  । वह चार वर्षों तक अकेली रहते रहते अपनी जिंदगी से निराश हो गई । उसके मन में आत्महत्या का विचार हावी होता जा रहा था । वह चिड़चिड़ी और गुमसुम रहने लगी थी । वह बिना मतलब बेटे गोलू पर झुंझला उठती ….कभी कभी थप्पड़ भी लगा देती , बाद में बहुत पछताती लेकिन उसका अपने पर से कंट्रोल हटता जा रहा था । 

       वह अवसाद से पीड़ित होती जा रही थी । उसके अकेलेपन और उसकी तकलीफ को उसके सहकर्मी मलय नें महसूस किया । उन्होंने आगे बढ कर उसे सहारा दिया । मनोचिकित्सक  के पास  उसे लेकर गये , उसका इलाज करवाया , उन दोनों की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई …. क्योंकि मलय भी इसी तरह वासु से धोखा खा चुके थे , इसलिये वह भी उसी पीड़ा से गुजर रहे थे । लगभग दो सालों के बाद  एक कदम आगे बढाते हुये उन दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का निर्णय ले लिया । 

 शिवि अपने सास ससुर ,  जिन्हें अब वह अपने माता पिता समझने लगी थी , उनसे मिलवाने के लिये अपने साथ मलय को लेकर आई ।  उन दोनों की अनुभवी निगाहें  मलय को देखते ही सब समझ गईं थी । 

अगली सुबह ही उन दोनों की नजरों में , और उनकी बातचीत में अंतर आ गया था …वह तरह तरह से दूसरी शादी की ऊंच नीच समझाने लगे , पत्नी धर्म की दुहाई देने लगे । यहां तक तो सब ठीक था , अब वह मलय से दोस्ती तोड़ने के लिये उस पर दबाव डालने लगे , ‘’शिवि तुम अपना भला चाहो तो नौकरी बदल लो …. मलय सही आदमी नहीं है ,वह तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है …. आदि आदि….  वह तनाव में रहने लगी थी … वह क्या निर्णय ले , इसी पशोपेश में कुछ समझ नहीं पा रही थी ।

मलय उसे अपने माता पिता से मिलवाना चाहते थे । यध्यपि कि वह स्काइप पर उन लोगों के साथ अक्सर बात करती रहती थी । परंतु उन लोगों का कहना था कि शादी करने से पहले एक बार उनका घर परिवार और रिश्तेदारों से मिलकर एक दूसरे को समझना आवश्यक है । उसके बाद ही निर्णय लेना उचित होगा । 

  वह इसी ऊहापोह में थी , तभी एक दिन रुद्र लुटे पिटे से लौट कर घर आ गये थे … उसे ये कहानी सुनाई गई कि उन्हें बेटे की बहुत याद आ रही थी …मालूम हुआ कि उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड ने उन्हें अपने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और उनकी अपनी हरकतों के कारण उनकी नौकरी भी छूट चुकी थी ।

अब वह फिर से उसके  साथ जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहते हैं… रुद्र के प्यार की चाशनी में डूबे हुये शब्दों को सुनकर और नई डायमंड रिंग की जगमगाहट में एक क्षण को उसका मन डगमगा उठा और रुद्र के साथ बिताये हुये प्यारे पलों की स्मृतियां ताजा हो उठीं …. लेकिन जब उसने गंभीरता पूर्वक विचार किया तो समझ में आया कि दरअसल सच्चाई यह है कि उन लोगों की आंखों के सामने उसकी 90,000 की सैलरी से होने वाली ऐश  और ठाटबाट तैर रहे थे क्योंकि रुद्र भी मातापिता को फुसलाकर रकम ले जाया करते थे । 

 उसके मन में अभी भी बहुत हिचकिचाहट थी कि एक बार जीवन में धोखा खा चुकी है , उसे कहीं फिर से न धोखा मिले …. अच्छा यही है कि जैसे चल रहा है चलने दे और फिर से रुद्र को एक मौका दे ….

लेकिन जब उसने मलय की सूनी आंखों में झांक कर अपने प्यार की गहराइयों को देखा  तो उसे तुरंत समझ में आ गया कि मलय के बिना अब उसका जीवन अधूरा है …

 अंततः उसी क्षण उसने निर्णय ले लिया  और वह गोलू की अंगुली पकड़ कर मलय के साथ उसके मातापिता से मिलने के लिये एयरपोर्ट के लिये चल दी थी । 

पद्मा अग्रवाल 

Padmaagrawal33@gmail.com

View More


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top
Translate »
Open chat