Home Dil se गार्गी
Dil se

गार्गी

Share
Share

This book is based on अदम्य, अटूट अस्तित्व

A true book on Women Empowerment.

“I’m thrilled to share that “Gargi” is now available on Amazon and Flipkart! This book has touched my heart in ways I never thought possible, and I’m eager to share its magic with all of you”, says Richa Khanna, Author of the book.

गार्गी की कहानी प्रियंका के नाम उसकी 9 साल की उम्र से शुरु होती है। इसी छोटी सी उम्र में जिस पड़ोस की मौसी को उसने अपनी मां माना उसको उसने अपने ही पिता के साथ हमबिस्तर देखा। 

गार्गी को सहारा मिला जब समीर उसके जीवन मे आया। कुछ दिन में उसे पता चल गया वो समीर का प्यार नहीं उसकी ज़िद थी। 

टूटते रिश्ते को बचाने के लिए वो किया जो किसी ने सोचा नहीं था। पर सब हुआ बेकार …

गार्गी ने हार नहीं मानी, लड़ती रही । 

उसको एक ऐसा कदम उठाना पड़ा जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था.. 

क्या गार्गी अपने जख्मों को अपनी मेहनत के मरहम से भर पाई? 

या फिर निकल पड़ी एक ऐसी राह पर जिसकी किसी को उम्मीद ना थी … क्या होंगे उसके सपने पूरे …?

About the Author

ऋचा खन्ना पिछले 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और लखनऊ के वरदान इंटरनेशनल स्कूल की संयुक्त निदेशक हैं। मास कम्युनिकेशन और अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएट, उन्होंने बी.एड. भी किया है। करियर की शुरुआत मास मीडिया से की, और बाद में वरदान इंटरनेशनल अकादमी की स्थापना की। उन्हें 100 से अधिक पुरस्कार, जैसे ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और इंदिरा अवार्ड, मिल चुके हैं। वे लखनऊ सीबीएसई सहोदया की जोनल सचिव और पूर्व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में मजिस्ट्रेट रह चुकी हैं। उनके लेख राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में प्रकाशित होते हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं।

 Get your copy now on: 

Amazon: https://www.amazon.in/dp/9358988770

Flipkart : https://www.flipkart.com/gargi/p/itm3b405c5632656?pid=9789358988772

Share
Related Articles
Dil se

रिश्ता

जीवन के कोरे पन्नों पे कुछ तुम लिख दो कुछ हम लिख...

Dil se

अंतस की बात

एक प्रश्नचिन्ह सा जीवन मेंजिसका जवाब न पाती हूँमैं सबके बीच में...

Dil se

मनवा कासे कहे

ना मात रहीं ना पिता रहे मन किससे मन की बात कहे ना...

Dil se

वसंत 

हम आधुनिक हैं….  न मन में उमंग  न तन में तरंग न...

Dil se

 रंग बिरंगी होली 

जूही होली की तैयरियों में व्यस्त थी , लगभग एक हफ्ते पहले...

Ajanta Hospital TEX