Achievers

Spread the love

  • Veena Anand:
veena

Co-Founder and Executive-Director (DIDI’s)
Veena is a Social Entrepreneur contributing towards empowering women. In DIDI’s, Veena’s aim is to make girls and women financially independent by training them with skills in the field of food, Stitching, and handicrafts.
Started 13 years ago with homemade chocolates and now Veena is leading DIDIs which is managing catering and boutique work at a larger scale.
 DIDI’s contribution to society has been recognized by United Nations, Goldman Sachs , Bharti infratel,  and many more. veena veena

  • Suman Rawat, National Para Badminton sportsperson

‌मेरा नाम सुमन रावत मेरे पिता जी श्रीराम दुलारे बुद्धेश्वर मंदिर गली भपटामऊ की मूल निवासी हूं  और मुझे बचपन मे बहुत तेजी से बुखार आने से एक पैर में पोलियो  हों गया ;  और मैं राष्ट्रीय स्तर की पैरा खिलाड़ी हूं व मैंने अभी हाल में ही हुई तृतीय राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में wh2 मे प्रदेश की प्रथम महिला विलचेर खिलाड़ी में रजक पदक प्राप्त किया है। मैंने अपने कठिन परिश्रम से देश के लिए पदक जीता हैै  
 •राष्ट्रीय स्तर पर मैंने दो गोल्ड मेडल साइकिल रेस

•एक सिल्वर मेडल राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन          

• राज्य स्तरीय मैं 4 गोल्ड वा 3 सिल्वर तथा 2 ब्राउन मुझे कई बार सम्मानित भी किया गया है अलग-अलग राज्यों में तथा अपने ही राज्य में l

  • Poulimi Pavini Shukla, Lawyer, author, and activist

She is a Young Supreme Court lawyer who strives to give orphans a chance at education and a career, and is influencing policy too.
She has co-authored a book titled Weakest on Earth—Orphans of India, and in 2018 filed a public interest litigation seeking reservations for orphan children. Following this, the National Commission for Backward Classes recommended that orphans be considered part of OBCs for educational and job opportunities. Since then, 11 states and Union Territories have made various changes, such as extending the Right to Education reservations to orphans, increasing budgetary allocations, and providing financial aid.
She is now working towards getting orphans included under various government education schemes, grants and scholarships, which will win them access to tuition support, coaching for competitive exams, fellowships, hostel facilities, loans and cash incentives given by the ministry of social justice and empowerment.

  • Suman Rawat: Founder President Power Wings Foundation

सुमन सिंह रावत पॉवर विंग्स फाउंडेशन की संस्थापिका और अध्यक्ष है। वैसे तो लगभग 22 साल से मैं सामाजिक कार्यों से जुड़ी हूँ। मगर पिछले 6 साल पहले पॉवर विंग्स फाउंडेशन की स्थापना की गई। जिसमें टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण, पर उनके सम्मान ,सुरक्षा और स्वावलंबन शिक्षा और स्वास्थ्य पर समय समय पर कार्यशाला और सहयोग किया जाता है। सड़क दुर्घटनाओं पर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचना, गरीब जरूरत मंदों को ब्लड डोनेट करना, ग्रामीण क्षेत्रों और मलिन बस्तियीं में मेडिकल शिविर लगाकर हेल्थ और हाइजीन पर कार्यशान देना, बेटियों ओर महिलाओं को सेफडिफेंस ट्रेनिग देना,गरीब बलिकाओं के शादी व्याह में मदद करना, लावारिस को खाने कपड़े और इलाज में मदद करना। मौसम के अनुसार जरूरतमंदों को कम्बल और कपड़े देना , टीम का मुख्य रूप से कार्य है। फाउंडेशन समाज के सर्वांगीण विकास में अपना अदना सा फर्ज निभाने जे लिए 365 दिन कार्य करती हैं।

  • Toolika Rani: Squadron Leader Toolika Rani (retd)
veena

Ex-Indian Air Force Officer/Mountaineer/Writer/Motivational Speaker/Research Scholar

They say that a woman can be many things in her lifetime, adorning many roles. Personifying this adage and redefining its meaning, we have Squadron Leader Toolika Rani. From controlling the jet planes to climbing mountains to public speaking, writing, and clearing civil services Mains, she is a person who stretches her boundaries each time to prove that limits exist only in minds. An Ex Indian Air Force Officer, Mountaineer, Writer, Public Speaker and Research Scholar these are just a few glimpses of her personality and many more areas are yet awaiting her time to manifest themselves.

  • Dr. Tulika Chandra, Professor and head department of transfusion medicine KGMU
veena

Belongs to Lucknow and has worked for 25 years in blood banking and have tried successfully to change the face of blood banking. Besides this, she has been doing something for the community maybe as a Loreto alumnus by working for various social welfare schemes as well as for women workers She has also published national and international papers as well as authored books.

  • Shilpi Chaudhary, Founder President, Asra Foundation
veena

शिल्पी- मानवता से भरी एक पशु प्रेमी जो एक बार जेल की विजिट पर क्या गई, फिर जेल ही उसका दूसरा घर बन गया उसने जेल में वोकेशनल ट्रेनिंग, स्ट्रैस मैनेजमेंट,खेल कूद,मशरूम उत्पादन,सिलाई प्रशिक्षण,त्योहारों पर गुझिया और नमकीन बनवाने के साथ गोद लिए सरकारी स्कूल के बच्चों के स्वेटर जेल की बन्दियों से बनवाये और इस तरह उन्हें न सिर्फ व्यस्त रखा बल्कि रोजगार भी दिया,तकरीबन 25 गरीब कैदियों के जुर्माना भर उन्हें आज़ाद करवाया। साथ ही महिला बन्दियों को आत्मरक्षा के लिये जेल में ही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दिलवाई ताकि जेल से छूटने पर वे अपनी रक्षा कर सकें। मेन्षुरेशन hygeine पर 2012 से लगातार काम कर रहीं हैं 2015 में नेपाल में आये भूकम्प के समय उन्होंने हजारों की संख्या में सैनिटरी नैपकिन के पैकेट्स नेपाल भेजे,अयोध्या में कई सरकारी स्कूल्स में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगवाई और 2020 के पूर्ण लॉक डाउन के समय शिल्पी लगातार प्रवासी मजदूरों के बीच सैनिटरी नैपकिन बांटती रहीं।
जानवरो के प्रति उनका हमेशा का लगाव उन्हें लॉक डाउन के समय सड़क पर ले आया जब रोज वो लगभग 70 – 80 कुतयों और 40 -50 गौ वंश को खाना खिलाने अपनी परवाह किये बगैर सक्रिय रहीं तथा अन्य बहुत से लोगों को प्रेरित कर नगर निगम की मदद से लखनऊ शहर में भूख से किसी भी जानवर की मौत न होने देने के अभियान को सफल किया

View More


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top
Translate »
Open chat