Dil se

Bachpan

Share
Share

सोचती हूँ तुम्हारा बचपन फिर वापस उठा लाऊँ

वो प्यारे मीठे दिन फिर एक बार जी जाऊँ 

फिर तुम्हें कभी गोद में ख़िलाऊँ 

तो फिर कभी तुम्हारा घोड़ा बन जाऊँ

फिर तुम्हें खाना खिलाने के हर रोज़ नए जतन जुटाऊँ

फिर तुम्हें गुड्डा बना कर खूब सजाऊँ

फिर तुम्हारा बचपन तस्वीरों में क़ैद कर जाऊँ 

फिर तुम्हारी फ़रमाइश परवोहि एक कहानी हर रोज़ सुनाऊँ 

जब तुम थक कर सो जाओ तो फिर वैसे ही तुम पर खूब लाड़ जताऊँ

सोचती हूँ तुम्हारा बचपन फिर वापस उठा लाऊँ 

और तुम्हारे साथ अपना बचपन भी फिर जी जाऊँ

सोमाली
All rights reserved @somalibammi


Share
Related Articles
Dil se

रिश्ता

जीवन के कोरे पन्नों पे कुछ तुम लिख दो कुछ हम लिख...

Dil se

अंतस की बात

एक प्रश्नचिन्ह सा जीवन मेंजिसका जवाब न पाती हूँमैं सबके बीच में...

Dil se

गार्गी

This book is based on अदम्य, अटूट अस्तित्व A true book on...

Dil se

मनवा कासे कहे

ना मात रहीं ना पिता रहे मन किससे मन की बात कहे ना...

Dil se

वसंत 

हम आधुनिक हैं….  न मन में उमंग  न तन में तरंग न...

Ajanta Hospital TEX