Home Dil se रोज डे
Dil se

रोज डे

Share
Share

 ललिता अपनी बॉलकनी पर खड़ी हुई थी तभी उनकी निगाह  अपने घर के सामने रहने वाली धरा  के कमरे में पड़ गई थी . आज रोज डे पर शिशिर अपनी पत्नी धरा को रोज का बुके देकर आलिंगनबद्ध करते देख कर वह स्वयं  भी अपने प्रियतम से रोज के बुके लेकर उनकी बाहों में लिपटने की कल्पना करती हुई  शर्मा गईं और वहाँ से हट कर अपने  कमरे में आ गईं .

उनको अपने पति गौतम पर बहुत गुस्सा आ रही थी . इतनी रोमांटिक कविताये  मंच से सुनाया करते हैं और कहानियाँ लिखते हैं लेकिन उनके लिये आज तक एक बार भी गुलाब कौन कहे गेंदे की फूल भी नहीं लेकर आये हैं . धरा को जब से उन्होंने हाथ में बुके पकड़ कर  आलिंगनबद् देखा था , उनकी दिल की धडकनें बढ गईं थीं .

वह मन ही मन सोच बैठी थी कि  आज यदि गौतम गुलाब लेकर नहीं आये तो बस किचेन में ताला डाल दूँगीं . क्या समझ रखा है …. वह दिन भर सोचती रही थी कि गौतम बड़ा सा रोज का बुके लेकर  आये हैं और प्यार से उन्हें अपनी बाहों के घेरे में लिपटा लिया है ….  वह सज धज कर गौतम के साथ डिनर पर जा रही हैं .

ललिता अपनी बॉलकनी पर खड़ी हुई थी तभी उनकी निगाह  अपने घर के सामने रहने वाली धरा  के कमरे में पड़ गई थी . आज रोज डे पर शिशिर अपनी पत्नी धरा को रोज का बुके देकर आलिंगनबद्ध करते देख कर वह स्वयं  भी अपने प्रियतम से रोज के बुके लेकर उनकी बाहों में लिपटने की कल्पना करती हुई  शर्मा गईं और वहाँ से हट कर अपने  कमरे में आ गईं .

उनको अपने पति गौतम पर बहुत गुस्सा आ रही थी . इतनी रोमांटिक कविताये  मंच से सुनाया करते हैं और कहानियाँ लिखते हैं लेकिन उनके लिये आज तक एक बार भी गुलाब कौन कहे गेंदे की फूल भी नहीं लेकर आये हैं . धरा को जब से उन्होंने हाथ में बुके पकड़ कर  आलिंगनबद् देखा था , उनकी दिल की धडकनें बढ गईं थीं .

वह मन ही मन सोच बैठी थी कि  आज यदि गौतम गुलाब लेकर नहीं आये तो बस किचेन में ताला डाल दूँगीं . क्या समझ रखा है …. वह दिन भर सोचती रही थी कि गौतम बड़ा सा रोज का बुके लेकर  आये हैं और प्यार से उन्हें अपनी बाहों के घेरे में लिपटा लिया है ….  वह सज धज कर गौतम के साथ डिनर पर जा रही हैं .

पद्मा अग्रवाल

padmaagrawal33@gmail.com

Share
Related Articles
Dil se

रिश्ता

जीवन के कोरे पन्नों पे कुछ तुम लिख दो कुछ हम लिख...

Dil se

अंतस की बात

एक प्रश्नचिन्ह सा जीवन मेंजिसका जवाब न पाती हूँमैं सबके बीच में...

Dil se

गार्गी

This book is based on अदम्य, अटूट अस्तित्व A true book on...

Dil se

मनवा कासे कहे

ना मात रहीं ना पिता रहे मन किससे मन की बात कहे ना...

Dil se

वसंत 

हम आधुनिक हैं….  न मन में उमंग  न तन में तरंग न...

Ajanta Hospital TEX