Home Dil se आमंत्रण
Dil se

आमंत्रण

Share
Share

आमंत्रण 


आइए श्रीमान फिर पीलीभीत शहर में,

 कान्हा वाली बांसुरी भी

आपको बुलाती है।

 हिरणों की कूदफाँदबाघ

भी लुभा रहे हैं,

खुशबू बाँसमती की

दुनिया को भाती है।

चूकना न आप ‘चूका”

बाइफर’ में आने को,

‘सात-झाल’ ‘साइफन’

वादियाँ बुलातीं हैं।देवहा, माला, शारदा

डैम की अनूप छटा,

उद्गम से आदि गंगा’

गोमती’ बुलातीं हैं।।—-
 गौरी शंकर बाबा ने

आशीष भेजा है माता

यशवन्तरि नित ही आपको बुलातीं हैं।

 सेल्हा बाबा सिद्धदेव 

आशिष हैं बरसाते

वेणु सुता गूँगा देवि

सर्वदा बुलाती हैं।

।दुर्ग नृप मोरध्वज

बना है मरौरी बीच,

शोभा नदी नहरों की

 अति सरसाती है।

सम्पूर्ण पूरनपुर

हैइंद्र थापे वन ‘बाबा’

त्रेता वाले त्रेतानाथ

 लीला अति भाती है।।

सतीश मिश्र ‘अचूक'(कवि/पत्रकार) 

Share
Related Articles
Dil se

नव वर्ष का उपहार 

20 वर्षीय सुमित्रा जो नीराजी के यहाँ मेड नहीं   उनकी बेटी...

Dil se

1 जनवरी को ही नया साल क्यों मनाया जाता है …

हम सब नया वर्ष 1 जनवरी को बहुत धूमधाम से मनाया  करते...

Dil se

इश्क 

‘  हेलो, प्रिटी गर्ल ‘           ‘ यंगमैन आई ऐम गीत’            “   ...

Dil se

मैं थोडा  थोड़ा आजाद हो गई हूँ

मैं थोडा  थोड़ा आजाद हो गई हूँ थोड़ा थोड़ा जिम्मेदारियों से आजाद...

Dil se

AASHA DEEP- light of hope

Epilogue It was the fifth anniversary celebrations of Aashadeep. Shonali felt a...

Ajanta Hospital TEX