Home Dil se तुमको पता है?
Dil se

तुमको पता है?

Share
Share

तुमको पता है?

मोनालिसा की मुस्कान कहीं खो गई है!

उसकी आंखों की कशिश 

और होठों की मुस्कुराहट,

जिसे दुनिया का कोई भी

शख्स ढूंढ ही लेता था।
लूव्र की दीवार से,

वह मेरे कोने में आ छुपी है।

 डरी सहमी सी वहां खड़ी है।
थक गई थी मुस्कुराते हुए;

लाखों की भीड़ देखते- देखते..
आज रोने का मन किया तो

मेरे घर के कोने में आ लगी.
वह बंधे हुए हाथ उसने खोलकर मेरे कांधे पर रख दिए।

और उसकी आंख से दो बूंद आंसू बरस पड़े ..
बोली:

 मुझे यह मुस्कान नहीं चाहिए 

जो किसी की कूंची के अधीन हो!

मेरा हाथ थाम और मुझे अपने कांधे पर सर रखकर

 थोड़ा सा रो लेने दे।

मैं भाग कर आई हूं 

उस कलाकार की कल्पना से,

जो मुस्कान देते – देते मुझसे रोने का हक भी छीन ले गया।

तुमको पता है ?

उसको भी कुछ पता नहीं चला……

विनीता मिश्रा


Share
Related Articles
Dil se

चैत्र नवरात्रि

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना...

Dil se

 गूंज

शिशिर , यहां आओ … देखो आज का दिन कितना सुंदर है...

Dil se

रिश्ता

जीवन के कोरे पन्नों पे कुछ तुम लिख दो कुछ हम लिख...

Dil se

अंतस की बात

एक प्रश्नचिन्ह सा जीवन मेंजिसका जवाब न पाती हूँमैं सबके बीच में...

Dil se

गार्गी

This book is based on अदम्य, अटूट अस्तित्व A true book on...

Ajanta Hospital TEX