Home Dil se तुमको पता है?
Dil se

तुमको पता है?

Share
Share

तुमको पता है?

मोनालिसा की मुस्कान कहीं खो गई है!

उसकी आंखों की कशिश 

और होठों की मुस्कुराहट,

जिसे दुनिया का कोई भी

शख्स ढूंढ ही लेता था।
लूव्र की दीवार से,

वह मेरे कोने में आ छुपी है।

 डरी सहमी सी वहां खड़ी है।
थक गई थी मुस्कुराते हुए;

लाखों की भीड़ देखते- देखते..
आज रोने का मन किया तो

मेरे घर के कोने में आ लगी.
वह बंधे हुए हाथ उसने खोलकर मेरे कांधे पर रख दिए।

और उसकी आंख से दो बूंद आंसू बरस पड़े ..
बोली:

 मुझे यह मुस्कान नहीं चाहिए 

जो किसी की कूंची के अधीन हो!

मेरा हाथ थाम और मुझे अपने कांधे पर सर रखकर

 थोड़ा सा रो लेने दे।

मैं भाग कर आई हूं 

उस कलाकार की कल्पना से,

जो मुस्कान देते – देते मुझसे रोने का हक भी छीन ले गया।

तुमको पता है ?

उसको भी कुछ पता नहीं चला……

विनीता मिश्रा


Share
Related Articles
Dil se

पछतावा

“सुजय, तुम  इन कागजों पर अपने दस्तखत  कर देना …” “ये कैसे...

Dil se

नारी कभी ना हारी 

सिमरन 22 वर्ष की थी , गोल चेहरे पर बड़ी बड़ी काली...

Dil se

प्यार का एहसास

मैं कानपुर से धवल शर्मा …. कॉलेज का इंट्रो चल रहा था...

Dil se

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के प्रेरक प्रसंग

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन के कुछ...

Dil se

कृष्ण जन्माष्टमी 

‘ऊधो मोहि बृज बिसरत नाहिं ‘…यदि आपको भी बृजभूमि  का  ऐसा ही...