Home Dil se मैं नारी हूँ
Dil se

मैं नारी हूँ

Share
Share

सदियों से पूज्य रही हूँ
कन्या रूपेण मातृ रूपेण
सीता भी मैं हूँ राधा भी मैं हूँ
द्रौपदी और गांधारी भी मैं हूँ
मैं नारी हूँ
कभी बेटी तो कभी बहन
कभी प्रेमिका तो कभी पत्नी
मैं ही माँ भी हूँ
जीवन में पल पल रूप बदलते रहे
पर रहती तो नारी ही हूँ
मैं नारी हूँ
सदा सदा से कर्तव्यों की
बेड़ियों में जकड़ी रहती हूँ
अपने अधिकारों के लिये
आजीवन संघर्ष करती रहती हूँ
मैं नारी हूँ
छोटी थी तो सुनती थी
पराई अमानत हो
अपने घर में अपने मन का करना
ससुराल में बहू हो … बहू की तरह रहो
अपने अस्तित्व के लिये
हर पल लड़ती रही झगड़ती रही
मैं नारी हूँ
मैं कोमलांगी हूँ रूपसी हूँ
प्रेमिका हूँ अर्धांगिनी हूँ
मैं डॉक्टर हूँ इंजीनियर हूँ

मैं वैज्ञानिक हूँ पायलट हूँ
मैं फौज में मेजर भी हूँ
मैं क्या नहीं हूँ और कहाँ नहीं हूँ
मैं जीवन की धुरी हूँ
पृथ्वी जैसे अपनी धुरी पर घूमती है
वैसे ही परिवार समाज देश और सारी दुनिया
नारी के इर्द गिर्द ही घूमती है
मैं नारी हूँ
इसीलिये शोषित भी होती रहती हूँ
क्यों कि लोगों की नजरों में
‘जोरदार माल हूँ’ ‘ क्या मस्त चीज हूँ’
. कोई अपनी नजरों से घूर घूर कर खुश होता है
कोई यहँ वहाँ स्पर्श कर परम सुख पाता है
कोई मुझे मसल कर रौंद कर सुख पाता है
यूज ऐंड थ्रो भी हूँ
पुरुषों की नजरों में मैं भोग्या हूँ
मैं नारी हूँ
टिड्डी दलों की तरह चारों तरफ
झुंड के झंड घूम रहे मनचले
नौकरी की लालच दिखला कर
जीवन के रंग बिरंगे सपने दिखला कर
सतरंगे हसीं ख्वाबों को दिखलाकर
अपने पैने डंक मारने को बेताब
मैं नारी हूँ
हर कदम पर ऐसे सर्पों से
दुनिया अटी पड़ी
जो अपने जहरीले विष से

नारी के अस्तित्व और अस्मत को
अपना मौलिक अधिकार समझते हैं
मैं नारी हूँ
यह इक्कीसवीं सदी है
आधुनिकता की आपा धापी में
आगे बढने की मारामारी में
पल पल अपना रूप बदल रही
अब यह कोमलांगी नहीं वरन्
बदले की आग में झुलस रही
मैं नारी हूँ
कंगना बन गरज रही
तरह तरह के षणयंत्र भी रच रही
सच तो यह है कि
नारी तो सब पर भारी है
नारी के बढते कदम
और बदले रूप को
समूचा विश्व हो रहा चकित
अब मजबूरी वश
नारी का लोहा मान रहा
मैं नारी हूँ

पद्मा अग्रवाल padmaagrawal33@gmail.com

Share
Related Articles
Dil se

रिश्ता

जीवन के कोरे पन्नों पे कुछ तुम लिख दो कुछ हम लिख...

Dil se

अंतस की बात

एक प्रश्नचिन्ह सा जीवन मेंजिसका जवाब न पाती हूँमैं सबके बीच में...

Dil se

गार्गी

This book is based on अदम्य, अटूट अस्तित्व A true book on...

Dil se

मनवा कासे कहे

ना मात रहीं ना पिता रहे मन किससे मन की बात कहे ना...

Dil se

वसंत 

हम आधुनिक हैं….  न मन में उमंग  न तन में तरंग न...

Ajanta Hospital TEX