Dil se

Vakt

Share
Share

वक्त

वक्त को भी थोड़ा और वक्त दो 

वो वक्त भी अच्छा आयेगा 

तुम हौसला मत खो 

क्यूकि जो नसीब मै है वो खुदा भी 

तुमसे ना ले पाएगा 

विश्वास पर तो दुनिया कायम है 

तुम भी कर लोगे तो क्या हो जाएगा 

वो वक्त इतना बेरहम भी नहीं है

जो कभी तुम्हारा नहीं आएगा 

आज आसुओं की नदी है 

तो कल  हसी का समुद्र आएगा

जो आज तुम्हारे पास नहीं है 

क्या पता वो कल आ जाएगा

खुदा को याद करो

वो तुम्हारी उल्झने सुल्झाएगा

एक बारी अपने दिल से तो पुछो

क्या अपना ही तुम्हें कभी रूलाएगा

वक्त को भी थोड़ा और वक्त दो

वो वक्त भी अच्छा आएगा

                           –Ashwita

                            DLDAV MODEL SCHOOL

Share
Related Articles
Dil se

कृष्ण जन्माष्टमी 

‘ऊधो मोहि बृज बिसरत नाहिं ‘…यदि आपको भी बृजभूमि  का  ऐसा ही...

Dil se

 पति पत्नी के रिश्ते  में मजबूती लाने के लिये प्रयास आवश्यक हैं 

शादी सात जन्मों  का बंधन  है … जोड़ियाँ ऊपर से बन कर...

Dil se

मुक्त

थोडी थोड़ी आजाद हो गई हूँ  मैं  थोड़ी थोड़ी जिम्मेदारियों से आजाद...

Dil se

निर्णय

शिवि मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी । वह अपने बॉस रुद्र...

Dil se

 महिलायें और अवसाद 

अवसाद आज एक विश्व्यापी समस्या है . ताजा अध्ययन कहता है कि...

Ajanta Hospital TEX