Dil se

Vakt

Share
Share

वक्त

वक्त को भी थोड़ा और वक्त दो 

वो वक्त भी अच्छा आयेगा 

तुम हौसला मत खो 

क्यूकि जो नसीब मै है वो खुदा भी 

तुमसे ना ले पाएगा 

विश्वास पर तो दुनिया कायम है 

तुम भी कर लोगे तो क्या हो जाएगा 

वो वक्त इतना बेरहम भी नहीं है

जो कभी तुम्हारा नहीं आएगा 

आज आसुओं की नदी है 

तो कल  हसी का समुद्र आएगा

जो आज तुम्हारे पास नहीं है 

क्या पता वो कल आ जाएगा

खुदा को याद करो

वो तुम्हारी उल्झने सुल्झाएगा

एक बारी अपने दिल से तो पुछो

क्या अपना ही तुम्हें कभी रूलाएगा

वक्त को भी थोड़ा और वक्त दो

वो वक्त भी अच्छा आएगा

                           –Ashwita

                            DLDAV MODEL SCHOOL

Share
Related Articles
Dil se

रिश्ता

जीवन के कोरे पन्नों पे कुछ तुम लिख दो कुछ हम लिख...

Dil se

अंतस की बात

एक प्रश्नचिन्ह सा जीवन मेंजिसका जवाब न पाती हूँमैं सबके बीच में...

Dil se

गार्गी

This book is based on अदम्य, अटूट अस्तित्व A true book on...

Dil se

मनवा कासे कहे

ना मात रहीं ना पिता रहे मन किससे मन की बात कहे ना...

Dil se

वसंत 

हम आधुनिक हैं….  न मन में उमंग  न तन में तरंग न...

Ajanta Hospital TEX