Home Dil se बगरो है वसंत
Dil se

बगरो है वसंत

Share
Share

पिय बगरो है वसंत

पर तुम अबहु नहिं आये

दक्षिणायन सूर्य की रश्मियों

से डर कर कहूँ छिप गया कुहासा

चिड़ियाँ चहचहा रही हैं

कोयल की मूठी मीठी कूक

गूँज रही है

चहुँ ओर फैली वसंती बयार

नीले अंबर के नीचे

धरा ने पहन ली है वसंती ओढनी

बगिया में खिल उठे रंग बिरंगे पुष्प गुच्छ

मानो धरती ने पहन लिया हो सतरंगी लंहगा

फिजाओं में छा रही मादकता

खिला हुआ इंद्रधनुषी पुष्पों का गुच्छा

घुल गई है अनूठी खुश्बू फिजा में

मंद मंद पवन डोल रही

नूतन किसलय ले रहे हिलोर

भौरे गुनगुना रहे हैं

उड़ रहीं हैं तितलियाँ

पिय तोरे विरह में

बैरी बन गया वसंत

बावरा मन तुम्हें ढूंढ रहा

तन हो रहा बेचैन

पिय तिय बिन सब सूना सूना लागै

विरही मन के संग

तन भी ले रहा अंगड़ाई

अब तो आ जाओ पिया

ये मौसम है मदमाता

मन मयूर उदास हो रहा

पिय बगरो है वसंत

पद्मा अग्रवाल

Share
Related Articles
Dil se

पति पत्नी के रिश्ते में मजबूती लाने के लिये प्रयास आवश्यक हैं

शादी सात जन्मों  का बंधन  है … जोड़ियाँ ऊपर से बन कर...

Dil se

बोन मैरो

“माँ मैं नर्वस फील कर कही हूँ , इतने बड़े स्टेज पर...

Dil se

पहलगाम आतंकी हमला

पहलगाम आतंकी हमला कई प्रश्न खड़े करता है … आतंक का नया...

Dil se

चैत्र नवरात्रि

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना...

Dil se

 गूंज

शिशिर , यहां आओ … देखो आज का दिन कितना सुंदर है...

Ajanta Hospital TEX