Home Dil se अकेले हैं तो क्या गम है
Dil se

अकेले हैं तो क्या गम है

Share
Share

“ माई डियर लेखिका पत्नी, आज शाम को सर्प्राइज पार्टी है” .सजल ने प्यार से उन्हें अपने आगोश में लेकर
चूम लिया था . “शाम को तैयार रहना …मैं गाड़ी भेज दूँगा .”
“बाय …” कहते हुये वह ऑफिस चले गये .
आज सरप्राइज पार्टी सजल क्यों दे रहे हैं …. न बर्थ डे है न ही एनिवर्सरी .वह काफी देर तक सोचती रहीं .फिर
राशि अतीत में खो गई थी . बच्चों के हॉस्टल जाने के बाद वह सासु जी की देख भाल में लगी रही . उसकी
दुनिया पैरालाइज्ड मम्मी जी की सेवा करने तक ही सीमित हो गई थी .
बच्चे उस पर नाराज भी होते ,’”मॉम आपको तो अम्मा जी के सिवा कोई दिखता ही नहीं …”
फिर माँ जी के दुनिया से विदा हो जाने के बाद उसके जीवन में ऐसा अकेलापन छा गया कि वह गम के
कारण डिप्रेशन का शिकार हो गई , उदासी और आत्महत्या का विचार उस पर हावी होता जा रहा था , वह
खाना पीना भूल कर लेटी छत को निहारती रहती .
सजल ने नाराज होकर उनसे अनबोला साध लिया था . नौबत तलाक तक पहुँच गई थी .
एक दिन ऊष्मा बचपन की सहेली आई और उसने उसके हाथों में जबर्दस्ती पेन पकड़ा कर मायके की यादों
पर संस्मरण लिखने को मजबूर किया . उसको गृहलक्ष्मी पत्रिका में भेज दिया .
आज भी याद है जब उनका वह पहला संस्मरण स्वीकृत होने के साथ ही वाउचर आया तो ऐसा अनुभव
हुआ मानों उनके पंख लग गये हैं . बस उसी पल से उनकी दुनिया ही बदल गई थी .
उनकी कहानियाँ पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होने लगीं . लेखन जगत में वह जानी जानें लगीं थीं .
कॉलबेल की आवाज ने उनकी तंद्रा भंग की थी .
आज सजल खुद बाँहे पसारे मुस्कुरा रहे थे .
जल्दी तैयार हो जाओ ,तुम्हारे लेखक लेखिका मित्र तुमसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं .
सजल ने जब गुपचुप रूप से उनकी कहानियों का संग्रह “ नीड़ “ के विमोचन के लिये उनकी प्रिय लेखिका
मालती जोशी जी को आमंत्रित किया था . उनको देखना , संवाद करना उनके जीवन का अविस्मरणीय पल था
, खुशी के मारे उनकी आँखैं छलछला उठीं..
इस अवसर पर दो शब्द कहिये ….
मित्रों , अकेले हैं तो क्या गम है ….जीवन में बहुत कुछ है करने को …. पढिये ,लिखिये , गरीबों को पढाइये ,
बागवानी करिये , सिलाई , बुनाई , कुकिंग , जो भी शौक आप पूरा नहीं कर पाई , उन्हें अपने अकेलेपन में
पूरा करिये . खुशियाँ बाँहें पसारे आपका इंतजार कर रही हैं .

पद्मा अग्रवाल

padmaagrawal33@gmail.com


Share
Related Articles
Dil se

रिश्ता

जीवन के कोरे पन्नों पे कुछ तुम लिख दो कुछ हम लिख...

Dil se

अंतस की बात

एक प्रश्नचिन्ह सा जीवन मेंजिसका जवाब न पाती हूँमैं सबके बीच में...

Dil se

गार्गी

This book is based on अदम्य, अटूट अस्तित्व A true book on...

Dil se

मनवा कासे कहे

ना मात रहीं ना पिता रहे मन किससे मन की बात कहे ना...

Dil se

वसंत 

हम आधुनिक हैं….  न मन में उमंग  न तन में तरंग न...

Ajanta Hospital TEX