Home Community Compass Womens Army Trust
Community CompassCommunity Compass

Womens Army Trust

Share
Share

महिलाओं की एक ऐसी स्वयंसेवी संस्था जिसका गठन अगस्त 2019 में हुआ, ऐसी महिलाएं हैं जो अपने पारिवारिक दायित्वों को संभालते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपने आप को समर्पित करना चाह रही थी | पारिवारिक दायित्वों को ज्यादा महत्व देते हुए जिन्होंने अपने करियर को पीछे छोड़ दिया था | समाज सेवा का कार्य इन्होंने अंडर प्रिविलेज महिलाओं व बच्चों के लिए उनकी शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन को लेते हुए शुरू किया | जिनमें कुछ झुग्गी बस्तियों को चिन्हित कर कार्य शुरू कर दिया गया | कुछ समय बाद ही कोविड 19 का प्रकोप शुरू हुआ जिसमें संस्था ने प्रवासी मजदूरों से लेकर स्थानीय लोगों की सेवा राशन शिक्षा व रोजगार का जिम्मा लिया |

संस्था पिछले 5 सालों से बच्चियों की पढ़ाई, गरीब परिवारों को रोजगार के लिए सिलाई मशीन, दुकान इत्यादि की व्यवस्था, ब्लड ऑर्गन डोनेशन कैंप, बाढ़ पीड़ितों की मदद, लावारिस वृद्ध जनों को रेस्क्यू करना, बाल मजदूरी कर रही बच्चियों को रेस्क्यू करना, झुग्गी बस्तियों में सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाना, वृक्षारोपण,अपने देश के सांस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों को  प्रोत्साहित करना, महिलाओं की हाइजीन और उनके स्वास्थ्य संबंधी शिविर लगवाना, समय-समय पर वृद्ध आश्रम व अनाथालय में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाया, घरेलू हिंसा के लिए महिलाओं की कानूनी रूप से मदद इत्यादि प्रमुख कार्य कर रही है |

इन कार्यों को संपादित करने के लिए  प्रयोग में आने वाला धन यह महिलाएं स्वयं कंट्रीब्यूट करती हैं, संस्था के सदस्य विभिन्न विभागों से जुड़े हुए हैं जिसका लाभ संस्था को निरंतर मिलता रहता है जैसे कि स्वास्थ्य,शिक्षा, फैशन, टेक्नोलॉजी, योग, बिजनेस इत्यादि |

संस्था का कार्यभार मैनेजिंग ट्रस्टी होने के नाते रश्मि सिंह, एकता खत्री व रुचि रस्तोगी द्वारा देखा जाता है, संस्था में अभूतपूर्व योगदान संस्था के अन्य ट्रस्टियों जिनमें वरिष्ठ सदस्या अलका रस्तोगी, मंजीत कौर,आरती सरकार, राधा रस्तोगी,उषा किरण, संगीता सिंह, मधु कीर्ति,प्रिया सिंह,मधुलिका त्रिपाठी,रेखा रुस्तगी,रागिनी श्रीवास्तव,रचना सिंह,रागिनी दीक्षित,निशी बंसल,अनुराधा सिंह,चंद्रप्रभा, श्रुति सिंघल,अंशिका पाण्डेय, सोनल अग्रवाल के साथ संस्था के संरक्षक मनोज सिंह चौहान,राजेश श्रीवास्तव और रोहित सिंह हैं |

Shared by : Rashmi Singh
Women's Army Trust

Share
Related Articles
Community Compass

Empowering Future Champions and Nurturing Grassroots Talent

Roots Foundation & Hyundai Motor India Foundation is spearheading transformative initiatives in Punjab...

Community CompassCommunity Compass

Empowering Senior Citizens with Compassionate Initiatives

True humanity is defined by selfless service to others and aiding those...

Community CompassCommunity Compass

Support Vijay Devarkhyani: Empowering Specially-Abled Children in Adventure Sports

In the heart of every challenge lies an opportunity for greatness. Meet...

Community CompassEvents

Encouraging Female Entrepreneurs Together

Join Us for an Empowering Workshop: “Encouraging Female Entrepreneurs Together”.Are you a female...

Community CompassINSPIRING WOMENShining Star

Jeeva Rangaraj: A transgender who serves as a beacon of hope for all

For transgender individuals, the path to recognition and assertion of their true...