Home Dil se आखिर हूं तो मैं भी इंसान ही
Dil se

आखिर हूं तो मैं भी इंसान ही

Share
Share

आखिर हूं तो मैं इंसान ही

कदम-कदम पर रोता हूं

हर कदम पर सोचता हूं

तमन्ना को सूली चढा कर

मजबूरियां ओढकर निकलता हूं

हर कदम पर सिखाया है, क्या ?

लड़कियों की तरह रोता है

       क्या करूं?

भीग ही जाती है पलके कभी

हो ही जाती है आंखे नम

आखिर हूं तो इंसान ही

हर कदम पर सिखाया है,

मर्द को दर्द नही होता

   होता तो है-

पर बयां नहीं होता, क्या करूं

आखिर हूं तो मैं इंसान ही

इतना आसान है क्या ? लड़का होना-

कुछ जिम्मेदारियों की चादर ओढ़कर

हर रोज़ निकलता हूं

पूरी हो या न हो

कुछ ख्वाहिशें तो रखता हूं, क्या करूं

आखिर हूं तो मैं इंसान ही

घर का चिराग बोलकर

मर्यादाओं में बांधा जाता है

उनकी हसीं को देखकर

हर दुःख भुलाना पड़ता है

पड़ जाता हूं कमज़ोर कभी-कभी

क्योंकि मैं भी एक दिल रखता हूं

आखिर हूं तो मैं इंसान ही

मै हर कदम पर सक्षम हूं

हर रोज़ दिखाना पड़ता है

कुछ जगह थोड़ा रोष दिखाकर

हर डर छुपाना पड़ता है

थकना चाहूं तो थक नही सकता

खुद को आदर्श का शीर्षक देकर

हर रोज़ चलना पड़ता है

दरारों से भरा शीशा हूं

चाहूं तो भी बिखर नही सकता

         लेकिन क्यों?

आखिर मै भी तो एक इंसान ही हूं।

Pratibha

Share
Related Articles
Dil se

कृष्ण जन्माष्टमी 

‘ऊधो मोहि बृज बिसरत नाहिं ‘…यदि आपको भी बृजभूमि  का  ऐसा ही...

Dil se

 पति पत्नी के रिश्ते  में मजबूती लाने के लिये प्रयास आवश्यक हैं 

शादी सात जन्मों  का बंधन  है … जोड़ियाँ ऊपर से बन कर...

Dil se

मुक्त

थोडी थोड़ी आजाद हो गई हूँ  मैं  थोड़ी थोड़ी जिम्मेदारियों से आजाद...

Dil se

निर्णय

शिवि मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी । वह अपने बॉस रुद्र...

Dil se

 महिलायें और अवसाद 

अवसाद आज एक विश्व्यापी समस्या है . ताजा अध्ययन कहता है कि...

Ajanta Hospital TEX