Home Dil se चलो फिर लौट चलें
Dil se

चलो फिर लौट चलें

Share
Share

जी चाहता हे फिर पुराने वक़्त में चली जाऊँ

फिर तुम से मिलने के बहाने सुझाऊँ
कोई पब्लिक बूथ से तुम्हें फ़ोन घूमाऊँ

मिलने का वक़्त तय करके, उस वक़्त तक मुश्किल से रुक पाऊँ
सारा दिन यही सोच कर बिताऊँ 

कि क्या पहन कर तुमसे मिलने आयूँ
सहेली के लिए ले जा रही हूँ

 यह बोल कर तुम्हारे लिए कुछ अच्छा सा पकाऊँ
घंटा भर पहले ही मिलने के जगह पर पहुँच जाऊँ 

कोई देख ना ले, यही सोच कर बार बार घबराऊँ
जैसे ही तुम आयो, कोशिश करके भी अपनी हँसी ना दबा पाऊँ

जैसे की तुमसे पहली बार मिल रही हूँ, ऐसे ही हर बार मुस्कुराऊँ
वक़्त को पकड़ लूँ यही मनाऊँजी

चाहता हे फिर उसी वक़्त में चली जाऊँ 

जब तुम्हारे साथ वो प्यारा सा वक़्त एक बार फिर बिताऊँ❤️

सोमाली
All rights reserved @Somali Bammi

Share
Related Articles
Dil se

प्यार का एहसास

मैं कानपुर से धवल शर्मा …. कॉलेज का इंट्रो चल रहा था...

Dil se

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के प्रेरक प्रसंग

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन के कुछ...

Dil se

कृष्ण जन्माष्टमी 

‘ऊधो मोहि बृज बिसरत नाहिं ‘…यदि आपको भी बृजभूमि  का  ऐसा ही...

Dil se

धुंधलाती आंखें 

रात के 10 बजे थे मेघना बच्चों के कमरे में लेट कर...

Dil se

 मुखौटा …

“मिसेज शर्मा , आज बेटी के जीवन के लिये इतना  खास दिन...