जी चाहता हे फिर पुराने वक़्त में चली जाऊँ
फिर तुम से मिलने के बहाने सुझाऊँ
कोई पब्लिक बूथ से तुम्हें फ़ोन घूमाऊँ
मिलने का वक़्त तय करके, उस वक़्त तक मुश्किल से रुक पाऊँ
सारा दिन यही सोच कर बिताऊँ
कि क्या पहन कर तुमसे मिलने आयूँ
सहेली के लिए ले जा रही हूँ
यह बोल कर तुम्हारे लिए कुछ अच्छा सा पकाऊँ
घंटा भर पहले ही मिलने के जगह पर पहुँच जाऊँ
कोई देख ना ले, यही सोच कर बार बार घबराऊँ
जैसे ही तुम आयो, कोशिश करके भी अपनी हँसी ना दबा पाऊँ
जैसे की तुमसे पहली बार मिल रही हूँ, ऐसे ही हर बार मुस्कुराऊँ
वक़्त को पकड़ लूँ यही मनाऊँजी
चाहता हे फिर उसी वक़्त में चली जाऊँ
जब तुम्हारे साथ वो प्यारा सा वक़्त एक बार फिर बिताऊँ❤️
सोमाली
All rights reserved @Somali Bammi