Home Dil se आखिर हूं तो मैं भी इंसान ही
Dil se

आखिर हूं तो मैं भी इंसान ही

Share
Share

आखिर हूं तो मैं इंसान ही

कदम-कदम पर रोता हूं

हर कदम पर सोचता हूं

तमन्ना को सूली चढा कर

मजबूरियां ओढकर निकलता हूं

हर कदम पर सिखाया है, क्या ?

लड़कियों की तरह रोता है

       क्या करूं?

भीग ही जाती है पलके कभी

हो ही जाती है आंखे नम

आखिर हूं तो इंसान ही

हर कदम पर सिखाया है,

मर्द को दर्द नही होता

   होता तो है-

पर बयां नहीं होता, क्या करूं

आखिर हूं तो मैं इंसान ही

इतना आसान है क्या ? लड़का होना-

कुछ जिम्मेदारियों की चादर ओढ़कर

हर रोज़ निकलता हूं

पूरी हो या न हो

कुछ ख्वाहिशें तो रखता हूं, क्या करूं

आखिर हूं तो मैं इंसान ही

घर का चिराग बोलकर

मर्यादाओं में बांधा जाता है

उनकी हसीं को देखकर

हर दुःख भुलाना पड़ता है

पड़ जाता हूं कमज़ोर कभी-कभी

क्योंकि मैं भी एक दिल रखता हूं

आखिर हूं तो मैं इंसान ही

मै हर कदम पर सक्षम हूं

हर रोज़ दिखाना पड़ता है

कुछ जगह थोड़ा रोष दिखाकर

हर डर छुपाना पड़ता है

थकना चाहूं तो थक नही सकता

खुद को आदर्श का शीर्षक देकर

हर रोज़ चलना पड़ता है

दरारों से भरा शीशा हूं

चाहूं तो भी बिखर नही सकता

         लेकिन क्यों?

आखिर मै भी तो एक इंसान ही हूं।

Pratibha

Share
Related Articles
Dil se

चैत्र नवरात्रि

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना...

Dil se

 गूंज

शिशिर , यहां आओ … देखो आज का दिन कितना सुंदर है...

Dil se

रिश्ता

जीवन के कोरे पन्नों पे कुछ तुम लिख दो कुछ हम लिख...

Dil se

अंतस की बात

एक प्रश्नचिन्ह सा जीवन मेंजिसका जवाब न पाती हूँमैं सबके बीच में...

Dil se

गार्गी

This book is based on अदम्य, अटूट अस्तित्व A true book on...

Ajanta Hospital TEX