Home Dil se पर्यावरण
Dil se

पर्यावरण

Share
Share

अपनी धरती माँ से हम सब कितना कुछ ले लेते हैं

अपने ही आराम की खातिर कितना दोहन करते हैं

तरक्की के नाम पर हमने सारे जंगल काट दिए

पेड़ लगाने थे जहाँ पर महल अटारी बाँट दिए

जब भी देखो बरसे बादल धरा यहाँ रो देती है

कहाँ संजोऊं इस पानी को जड़ें नहीं है मिट्टी है

अपनी ही जननी पर देखो मत इतना अत्याचार करो

जीओ और जीने दो इसको मत इसका संहार करो

माँ सदा देती है हमको बस थोड़ा हक तुम अदा करो

पेड़ लगाओ ज्यादा से ज्यादा बस ये अहसान करो

जितना हम धरा को देंगें ज्यादा ही हम पायेंगे

वरना निर्वस्त्र अटारी में सब जिंदा दफ़न हो जायेंगे

जैसा बोये वैसा काटे कहावत ये पुरानी है

बिन पेड़ों के इस धरती की फिर तो ख़त्म कहानी है ।

धरा पर हमने जन्म लिया, माँ का इसको रूप दिया

लेकिन अबोली माँ को हमने क्यूँ जहरीला बना दिया

पेड़ काटे जंगल काटे सूने किए सब मैदान

तप उठी है सारी धरती निष्ठुर हुआ है आसमान

नहीं लगेंगे पेड़ नये तो पानी कहाँ से आयेगा

फैलेगी हवा जहरीली जीवन कहाँ बच पायेगा

बदल गया है मौसम सारा मची त्राही चारों ओर

पेड़ लगाओ धरती पर तुम अगर देखनी सुंदर भोर

चोली दामन का साथ है पर्यावरण और मानव का

माँ का सीना चीरेंगें तो रूप बने फिर दानव सा

वक्त अभी बचा है बाकी कुदरत से तुम प्यार करो

नदियाँ नाला बनेंगी इक दिन प्रकृति पर क्यूँ वार करो

@urmil59चित्कला

Share
Related Articles
Dil se

नव वर्ष का उपहार 

20 वर्षीय सुमित्रा जो नीराजी के यहाँ मेड नहीं   उनकी बेटी...

Dil se

1 जनवरी को ही नया साल क्यों मनाया जाता है …

हम सब नया वर्ष 1 जनवरी को बहुत धूमधाम से मनाया  करते...

Dil se

इश्क 

‘  हेलो, प्रिटी गर्ल ‘           ‘ यंगमैन आई ऐम गीत’            “   ...

Dil se

मैं थोडा  थोड़ा आजाद हो गई हूँ

मैं थोडा  थोड़ा आजाद हो गई हूँ थोड़ा थोड़ा जिम्मेदारियों से आजाद...

Dil se

AASHA DEEP- light of hope

Epilogue It was the fifth anniversary celebrations of Aashadeep. Shonali felt a...