Home Dil se “दिल की बात”
Dil se

“दिल की बात”

Share
Share

हम तो स्वच्छ दर्पन हैं

किसी से भी नहीं डरते

डरें वो सौ मुखौटे जो 

हैं अपनी जेब में भरते

वादा कर मुकर जाना

नहीं फ़ितरत हमारी है

हम तो वो दीवाने हैं

जो कहते हैं वही करते

किसी का हक़ नहीं मारा

नहीं की बेवफ़ाई है

बचाया झूठ से दामन

साफ़गोई से हैं रहते 

सुख दुःख में हैं सम रहते

शिक़ायत हम नहीं करते

छुपाए लाख ग़म दिल में

नुमायश हम नहीं करते

प्रश्नपत्रों को जीवन के

ख़ुद ही हल किया करते

बाँटते फूलों की ख़ुशबू

नहीं कांटों सा हैं चुभते 

जो हम ठान लेते हैं

वही हम कर गुज़रते हैं

जा ए जिंदगी तुझसे 

ज़रा भी हम नहीं डरते

सत्य के साथ हैं जीते

क़दम पीछे न हैं हटते 

है अपना दिल खरा सोना

मिलावट हम नहीं करते

दीवाने मातृभूमि के हैं

उसी पे जीते हैं मरते 

भारत माँ की हैं बेटी

उसी के दिल में हैं बसते

अंधेरों में भी हैं रोशन 

जुगनुओं सा हैं चमकते 

मिटा ना पायेगा कोई

प्रभु का नाम हैं भजते 

नीरजा शुक्लानीरू

Share
Related Articles
Dil se

बोन मैरो

“माँ मैं नर्वस फील कर कही हूँ , इतने बड़े स्टेज पर...

Dil se

पहलगाम आतंकी हमला

पहलगाम आतंकी हमला कई प्रश्न खड़े करता है … आतंक का नया...

Dil se

चैत्र नवरात्रि

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना...

Dil se

 गूंज

शिशिर , यहां आओ … देखो आज का दिन कितना सुंदर है...

Dil se

रिश्ता

जीवन के कोरे पन्नों पे कुछ तुम लिख दो कुछ हम लिख...

Ajanta Hospital TEX