Home Dil se “दिल की बात”
Dil se

“दिल की बात”

Share
Share

हम तो स्वच्छ दर्पन हैं

किसी से भी नहीं डरते

डरें वो सौ मुखौटे जो 

हैं अपनी जेब में भरते

वादा कर मुकर जाना

नहीं फ़ितरत हमारी है

हम तो वो दीवाने हैं

जो कहते हैं वही करते

किसी का हक़ नहीं मारा

नहीं की बेवफ़ाई है

बचाया झूठ से दामन

साफ़गोई से हैं रहते 

सुख दुःख में हैं सम रहते

शिक़ायत हम नहीं करते

छुपाए लाख ग़म दिल में

नुमायश हम नहीं करते

प्रश्नपत्रों को जीवन के

ख़ुद ही हल किया करते

बाँटते फूलों की ख़ुशबू

नहीं कांटों सा हैं चुभते 

जो हम ठान लेते हैं

वही हम कर गुज़रते हैं

जा ए जिंदगी तुझसे 

ज़रा भी हम नहीं डरते

सत्य के साथ हैं जीते

क़दम पीछे न हैं हटते 

है अपना दिल खरा सोना

मिलावट हम नहीं करते

दीवाने मातृभूमि के हैं

उसी पे जीते हैं मरते 

भारत माँ की हैं बेटी

उसी के दिल में हैं बसते

अंधेरों में भी हैं रोशन 

जुगनुओं सा हैं चमकते 

मिटा ना पायेगा कोई

प्रभु का नाम हैं भजते 

नीरजा शुक्लानीरू

Share
Related Articles
Dil se

पछतावा

“सुजय, तुम  इन कागजों पर अपने दस्तखत  कर देना …” “ये कैसे...

Dil se

नारी कभी ना हारी 

सिमरन 22 वर्ष की थी , गोल चेहरे पर बड़ी बड़ी काली...

Dil se

प्यार का एहसास

मैं कानपुर से धवल शर्मा …. कॉलेज का इंट्रो चल रहा था...

Dil se

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के प्रेरक प्रसंग

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन के कुछ...

Dil se

कृष्ण जन्माष्टमी 

‘ऊधो मोहि बृज बिसरत नाहिं ‘…यदि आपको भी बृजभूमि  का  ऐसा ही...