Home Dil se पिचकारी ….
Dil se

पिचकारी ….

Share
Share

अम्मा मोहे भी पिचकारी चाही

कल रात सुखिया की उसके बेवड़े पति ने बहुत पिटाई की थी और वह रोते रोते भूखी ही सो गई ….वह अपने जख्मों को सहलाती हुई बासी रोटी अपने जिगर के टुकड़े लालू को देकर रोज की तरह अपने काम पर निकल गई थी । वह सड़क पर बैठ कर कुछ फल या सब्जी बेच कर कुछ कमाई कर लेती है … आज वह गन्ना लेकर आई थी और गन्नों पर होरा (हरा चना )और गेहूं की बाली बांध कर बेच रही थी ।

लोगों को उसका बंधा बंधाया हुआ पूजा के लिये तैयार गन्ना बहुत पसंद आया और उसका हाथों हाथ बिक गया था आज उसकी कमाई भी अच्छी हुई थी । उसके चेहरे पर मुस्कान थी वह अपने लालू के लिये आज पिचकारी और रंग लेकर जायेगी तो वह कितना खुश होगा … तभी उसको ध्यान में आया कि बूढी अम्मा जो खिलौना बेचा करती थीं , आज अपनी जगह पर खिलौना लेकर नहीं बैठी हैं … उसे अम्मा की फिकर हुई … चलो पहले अम्मा से मिल लें तब घर जायें , सोचते हुये उसके कदम अम्मा की झोपड़ी की ओर बढ गये थे ।

टीन का दरवाजा ऐसे ही भिड़ा हुआ था , अम्मा बुखार में तपती हुई कराह रहीं थीं …वह अम्मा को रिक्शा में बिठा कर डॉक्टर के पास ले गई , दवाई खिलाकर वह खाली हाथ अपने घर की ओर बढी तो लालू की पिचकारी उसे याद आई ….वह उदास कदमों से घर की तरफ बढ चली तो लालू का उदास चेहरा उसकी आंखों के सामने घूमने लगा … वह उसका सामना करने से कतरा रही थी कि लालू खुशी से उछलता कूदता हाथ में लाल नई पिचकारी लेकर अम्मा … अम्मा… पुकारता हुआ आया …

अम्मा हम मंदिर के बाहर खेलत रहै वहीं पर एक बाबू आयें और सबहिन का पिचकारी और खाने का पैकिट दीहिन । उनके बेटवा का जनम दिन रहै ।

सुखिया की आंखों में बेटे की खुशी देख होली के रंग चमक उठे … वह पिचकारी को छूकर निहाल हो रही थी … नम आंखों से बोली …ऊपर वाले तेरी लीला ….

पद्मा अग्रवाल

Share
Related Articles
Dil se

नव वर्ष का उपहार 

20 वर्षीय सुमित्रा जो नीराजी के यहाँ मेड नहीं   उनकी बेटी...

Dil se

1 जनवरी को ही नया साल क्यों मनाया जाता है …

हम सब नया वर्ष 1 जनवरी को बहुत धूमधाम से मनाया  करते...

Dil se

इश्क 

‘  हेलो, प्रिटी गर्ल ‘           ‘ यंगमैन आई ऐम गीत’            “   ...

Dil se

मैं थोडा  थोड़ा आजाद हो गई हूँ

मैं थोडा  थोड़ा आजाद हो गई हूँ थोड़ा थोड़ा जिम्मेदारियों से आजाद...

Dil se

AASHA DEEP- light of hope

Epilogue It was the fifth anniversary celebrations of Aashadeep. Shonali felt a...