Home Dil se मैं स्त्री हूं
Dil se

मैं स्त्री हूं

Share
Share

मैं स्त्री हूँ

जग की जननी हूँ

सृष्टिकर्ता हूँ

परंतु विडम्बना देखो….

अपनी ही रचना

‘पुरुषों’ के हाथों

सदा से छली जाती रही हूँ

मेरी अस्मिता से खेलता है

रौंदता है…. मसलता है …..

अस्तित्व को नकार कर

उस पर बलपूर्वक राज करना चाहता है

मैं स्त्री हूँ

जन्मते ही दोयम्

बन जाती हूँ

‘बेटी पैदा हुई’…..

सुनते ही सबके चेहरे पर तनाव ….

माथे पर शिकन पड़ जाती है

परंतु बेटी अपनी बालसुलभ क्रीड़ाओं,

अठखेलियों, मोहक मुस्कान से

सबके चेहरे पर मुस्कुराहट सजा देती है

मैं स्त्री हूँ

बचपन से ही शुरू हो जाती है

संघर्षों की अनंत यात्रा ……

बनती हूँ शिकार

अनचाही छुअन का

स्कूल बस ड्राइवर….किसी नौकर

तथाकथित अंकल और कभी किसी दादा

के अनचाहे स्पर्श का

वह समझ नहीं पाती और

सहम कर चुप हो जाती हूं

कदम कदम पर छली जाती हूँ

समाज के तथाकथित

इज्जतदार कापुरुषों के द्वारा

अपनी अस्मिता….अस्तित्व … के लिये

पल पल संघर्ष करती

मैं स्त्री हूँ….

दीपशिखा सी तिल तिल जलती…

हवा के झोंके से लुप लुप कर

टिमटिमाती…..

कभी बेटी बन कर तो कभी बहन बन कर

कभी बहू कभी पत्नी तो कभी मां बन कर पद्मा अग्रवाल

जीवन के कठिन झंझावातों को झेलती

मुश्किलों को सहती हुई ….

भावनाओं में बह कर

क्षणांश में ही मोम सी पिघल उठती हूँ

मैं स्त्री हूँ

पद्मा अग्रवाल

Padmaagrawal33@gmail.com

   

Share
Related Articles
Dil se

पति पत्नी के रिश्ते  में मजबूती लाने के लिये प्रयास आवश्यक हैं 

शादी सात जन्मों  का बंधन  है … जोड़ियाँ ऊपर से बन कर...

Dil se

 खिलखिलाती हँसी …..

 थोड़ी सी खिलखिलाती हँसी      बहुत दिनों के बाद पकड़ में आई  हो       ...

Dil se

बुढापा

कल रात मैं  जब सोई थी   मीठे  सपनों में खोई थी  तभी...

Dil se

कृष्ण जन्माष्टमी 

‘ऊधो मोहि बृज बिसरत नाहिं ‘…यदि आपको भी बृजभूमि  का  ऐसा ही...

Dil se

 पति पत्नी के रिश्ते  में मजबूती लाने के लिये प्रयास आवश्यक हैं 

शादी सात जन्मों  का बंधन  है … जोड़ियाँ ऊपर से बन कर...

Ajanta Hospital TEX